शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

एंड्रॉइड वर्जन एंड्राइड 7.0 का नाम होगा 'नूगट' - Android Version Android 7.0 Nought

गूगल ने एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन एंड्राइड - 7.0 ( Android - 7.0 ) को नया आधिकारिक नाम 'नूगट' रखा है। एंड्रॉइड का लेटेस्ट वर्जन अब तक एंड्रॉइड-एन ( Android-N ) के नाम से जाना जाता था।

पिछले कुछ महीनों से एंड्रॉइड के नए वर्जन एंड्राइड - 7.0 को लेकर एंड्रॉइड यूज़र्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था, लेकिन इस वर्जन का नाम तब तय नहीं हो पा रहा था। गूगल ने एंड्राइड - 7.0 का आधिकारिक नाम तय करने के लिए अपने एंड्रॉइड यूज़र्स से राय भी माँगी थीं। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि एंड्रॉइड - 7.0 का नया नाम लोगों के राय के आधार पर रखा गया है या फिर गूगल ने इसका नाम खुद रखा है।

गूगल ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसमें नए एंड्रॉइड वर्जन के लोगो को नूगट के ऊपर दिखाया गया है।

ध्यान देने योग्य है कि एंड्रॉइड के सभी वर्जनों का नाम अल्फाबेटिकल आर्डर ( अंग्रेजी शब्दों के क्रमानुसार ) में होता है और किसी मिठाई या कैंडी के नाम से ही शुरू होता है। जैसा कि मौजूदा एंड्रॉइड वर्जन का नाम 'मार्शमैलो' ( Marshmallow ) है और इससे पहले वर्जन का नाम लॉलीपॉप ( Lolipop ) था।

नंबर ब्लॉकिंग फीचर शामिल ( Number Blocking Feature Add )

एंड्रॉइड - नूगट का बीटा वर्जन ( Beta Version ) गूगल नेक्सस ( Google Nexus ) के लिए ही जारी किया जा चुका है। इस नए वर्जन में कई बेहतरीन फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें सबसे बढ़िया फीचर मल्टी विंडो फीचर, न्यू नोटिफिकेशन और नंबर ब्लॉकिंग फीचर शामिल है।


Keywords खोजशब्द :- Android 7.0 Nought Latest New Features, Android New Version name Nought, Google Android Nought, Google Operating System ( OS ) Android New Version Android 7.0 Nought.


अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
फेसबुक - https://www.facebook.com/TechMHindi/
ट्विटर - https://twitter.com/TechMHindi
आरएसएस - http://feeds.feedburner.com/techmehindi

अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो
Free Search Engine Submission