जब से गूगल तथा अन्य आईटी कम्पनीज द्वारा हिन्दी ब्लॉग्स को प्रोत्साहन देना शुरू हुआ है, तभी से हिन्दी ब्लॉग जगत में ढेर सारे और यूनिक ब्लॉग्स तेजी से ग्रो करके आयें। लेकिन अभी भी हिन्दी ब्लॉग्स के लिए ब्लॉग ट्रैफिक जुटाना एक कठिन काम और चिंता का विषय है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने हिन्दी ब्लॉग का ट्रैफिक increase कर पाएंगे।
1. हिन्दी ब्लॉग को रोज अपडेट करके
हिन्दी ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने का सबसे बढ़िया तथा बेस्ट तरीका है कि आप अपने हिन्दी ब्लॉग्स को हमेशा अपडेट करें। इससे आपके ब्लॉग की गुणवत्ता बढ़ेगी और नए पाठकों के साथ-साथ पुराने पाठक भी आपके ब्लॉग पर डेली विजिट करेंगे। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी पोस्ट पब्लिश कर दें, अपने पोस्ट की गुणवत्ता (Quality) आपको बनाई रखनी होगी।
2. हिन्दी ब्लॉग में ओरिजिनल कंटेंट पोस्ट करना
ये आज कि ब्लॉगिंग वर्ल्ड का सबसे महत्वपूर्ण और गोल्डन रूल है। अगर आप अपना खुद का ओरिजिनल कंटेंट ब्लॉग में पब्लिश करेंगे तो आपके विजिटर्स तेजी से बढ़ेंगे। यूनिक और क्वालिटी पोस्ट्स आपके ब्लॉग के लिए अच्छा-खासा Web Traffic Generate कर सकता है। ओरिजिनल कंटेंट आपके ब्लॉग को ऊँचाई के शिखर पर पहुँचा सकता है। इसलिए इंटरनेट पर ये जुमला या बात काफी लोकप्रिय है - 'Content is King' यानी "सामग्री ही राजा है"।
3. हिन्दी ब्लॉग को सर्च इंजन में सबमिट करके
हिन्दी ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक सर्च इंजन से आएगा उतना ही ये आपके ब्लॉग के लिए फायदेमंद रहेगा। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को विभिन्न सर्च इंजन में सबमिट करना पड़ेगा। Google, Yahoo, Bing, Aol, Baidu और Yandex इंटरनेट के कुछ प्रमुख सर्च इंजन है, जहाँ आप ब्लॉग और वेबसाइट को सबमिट कर सकते हैं।
4. हिन्दी ब्लॉग पोस्ट्स को सोशल मीडिया में शेयर करना
हिन्दी ब्लॉग की लेटेस्ट पोस्ट्स को Social Media जैसे - Facebook, Google Plus, Twitter, Pinterest और Linkedin आदि पर शेयर करें। सोशल मीडिया ट्रैफिक आजकल के ब्लॉग्स और वेबसाइट्स के लिए बहुत उपयोगी होता है। सोशल मीडिया के माध्यम से आपकी पोस्ट उन तक भी पहुँच सकेगी जो सीधे आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर नहीं पहुँच सकते थे।
5. अपने ब्लॉग नीश से रिलेटेड ब्लॉग्स पर कमेंट करके
ये भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण बात है कि अपने ब्लॉग नीश से संबंधित ब्लॉग्स पर कमेंट करके आप ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। कई अनुभवी ब्लॉगर्स और एसईओ एक्सपर्ट्स भी ये सुझाव देते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपका ब्लॉग कुकिंग पर आधारित है, तो आपको कुकिंग से संबंधित ब्लॉग और वेबसाइट पर कमेंट करना चाहिए। इस तरह से आप अपने ब्लॉग के बैकलिंक्स और कम्युनिटी दोनों ही बना पाते हैं 😊
6. हिन्दी ब्लॉग को एलेक्सा.कॉम में सबमिट करें
अपने हिन्दी ब्लॉग को एलेक्सा में सबमिट ज़रूर करें, एलेक्सा में आपकी साइट का submission बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। Alexa Rank ही वो मीटर है, जो आपके ब्लॉग को मापता है कि आपका ब्लॉग कितनी लंबी रेस का घोड़ा है।
7. हिन्दी ब्लॉग के लिए आर्गेनिक ट्रैफिक को टारगेट करके
हिन्दी ब्लॉग के लिए ऑर्गेनिक ट्रैफिक पाना काफी कठिन होता है, लेकिन नामुमकिन नहीं। Organic Traffic का मतलब वो ट्रैफिक है जो हमें डायरेक्ट सर्च इंजन से सर्च या खोज द्वारा मिलता है। इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है और यूजर के हिसाब से पोस्ट्स करना पड़ता है। आपको Organic Traffic पाने के लिए Organic Search की जरूरत पड़ेगी। जो आपको अच्छे लेखन और यूजर की क्वेरी से ही मिलेगा।
8. हिन्दी ब्लॉग को ब्लॉग एग्रीगेटर तथा ब्लॉग संकलक में शामिल करवाकर
हिन्दी ब्लॉग के लिए 5-6 साल पहले ब्लॉग एग्रीगेटर का मतलब था - ब्लॉगवाणी और चिट्ठाजगत। लेकिन इनके बंद होने के बाद हिन्दी ब्लॉग जगत को कई सारे और उपयोगी ब्लॉग एग्रीगेटर मिलें हैं जो इस प्रकार -
हमारीवाणी
ब्लॉगवार्ता
इंडीब्लॉगर
ब्लॉग चिट्ठा
चिट्ठा फीड्स
आपको इन Hindi Blog Aggregators में अपने ब्लॉग को शामिल करना चाहिए। ये एग्रीगेटर्स आपके ब्लॉग को ढेर सारे पाठक और विजिटर्स दिलायेंगे।
9. ब्लॉग पोस्ट्स के लिए ओरिजिनल इमेज का यूज करें
ये आजकल के ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने का एक नया टर्म बनकर सामने आया है। आप ब्लॉग के लिए जितने अच्छे और ओरिजिनल इमेज का यूज करेंगे, उतना ही ब्लॉग के लिए अच्छा होगा। बस एक बात का ख्याल रखिए कॉपीराइट इमेज का प्रयोग करने से बचें। अगर कभी भी कॉपीराइट इमेज का प्रयोग जरूरी हो तो उसको Source by या फिर उसका Reference जरूर दें।
10. लोकप्रिय हिन्दी ब्लॉग्स की Strategy को फॉलो करके
आज कल ब्लॉग जगत में ये Strategy काफी फॉलो की जाती है। जो फेमस और पॉपुलर हिन्दी ब्लॉग अपने ब्लॉग के लिए जिन ट्रिक्स का सहारा लेते है वो strategy आप भी अपने ब्लॉग के लिए करें। इससे शायद आपको फायदा भी हो और नुकसान भी हो सकता। क्योंकि जरूरी नहीं कि जो ट्रिक किसी ब्लॉग पर सफल हो वो आपके ब्लॉग पर भी सफल होगी। आप चाहे तो इस टिप्स को अपने risk पर follow कर सकते हैं।
Keywords - How to Increase Hindi Blogs and Websites Traffic in Hindi, Top 10 Important Tips for Hindi Blogs and Websites Increase Traffic in Hindi, Hindi Blogs aur Websites par Traffic kaise badhayen
1. हिन्दी ब्लॉग को रोज अपडेट करके
हिन्दी ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ाने का सबसे बढ़िया तथा बेस्ट तरीका है कि आप अपने हिन्दी ब्लॉग्स को हमेशा अपडेट करें। इससे आपके ब्लॉग की गुणवत्ता बढ़ेगी और नए पाठकों के साथ-साथ पुराने पाठक भी आपके ब्लॉग पर डेली विजिट करेंगे। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी पोस्ट पब्लिश कर दें, अपने पोस्ट की गुणवत्ता (Quality) आपको बनाई रखनी होगी।
2. हिन्दी ब्लॉग में ओरिजिनल कंटेंट पोस्ट करना
ये आज कि ब्लॉगिंग वर्ल्ड का सबसे महत्वपूर्ण और गोल्डन रूल है। अगर आप अपना खुद का ओरिजिनल कंटेंट ब्लॉग में पब्लिश करेंगे तो आपके विजिटर्स तेजी से बढ़ेंगे। यूनिक और क्वालिटी पोस्ट्स आपके ब्लॉग के लिए अच्छा-खासा Web Traffic Generate कर सकता है। ओरिजिनल कंटेंट आपके ब्लॉग को ऊँचाई के शिखर पर पहुँचा सकता है। इसलिए इंटरनेट पर ये जुमला या बात काफी लोकप्रिय है - 'Content is King' यानी "सामग्री ही राजा है"।
3. हिन्दी ब्लॉग को सर्च इंजन में सबमिट करके
हिन्दी ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक सर्च इंजन से आएगा उतना ही ये आपके ब्लॉग के लिए फायदेमंद रहेगा। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को विभिन्न सर्च इंजन में सबमिट करना पड़ेगा। Google, Yahoo, Bing, Aol, Baidu और Yandex इंटरनेट के कुछ प्रमुख सर्च इंजन है, जहाँ आप ब्लॉग और वेबसाइट को सबमिट कर सकते हैं।
4. हिन्दी ब्लॉग पोस्ट्स को सोशल मीडिया में शेयर करना
हिन्दी ब्लॉग की लेटेस्ट पोस्ट्स को Social Media जैसे - Facebook, Google Plus, Twitter, Pinterest और Linkedin आदि पर शेयर करें। सोशल मीडिया ट्रैफिक आजकल के ब्लॉग्स और वेबसाइट्स के लिए बहुत उपयोगी होता है। सोशल मीडिया के माध्यम से आपकी पोस्ट उन तक भी पहुँच सकेगी जो सीधे आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर नहीं पहुँच सकते थे।
5. अपने ब्लॉग नीश से रिलेटेड ब्लॉग्स पर कमेंट करके
ये भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण बात है कि अपने ब्लॉग नीश से संबंधित ब्लॉग्स पर कमेंट करके आप ब्लॉग ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं। कई अनुभवी ब्लॉगर्स और एसईओ एक्सपर्ट्स भी ये सुझाव देते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपका ब्लॉग कुकिंग पर आधारित है, तो आपको कुकिंग से संबंधित ब्लॉग और वेबसाइट पर कमेंट करना चाहिए। इस तरह से आप अपने ब्लॉग के बैकलिंक्स और कम्युनिटी दोनों ही बना पाते हैं 😊
6. हिन्दी ब्लॉग को एलेक्सा.कॉम में सबमिट करें
अपने हिन्दी ब्लॉग को एलेक्सा में सबमिट ज़रूर करें, एलेक्सा में आपकी साइट का submission बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। Alexa Rank ही वो मीटर है, जो आपके ब्लॉग को मापता है कि आपका ब्लॉग कितनी लंबी रेस का घोड़ा है।
7. हिन्दी ब्लॉग के लिए आर्गेनिक ट्रैफिक को टारगेट करके
हिन्दी ब्लॉग के लिए ऑर्गेनिक ट्रैफिक पाना काफी कठिन होता है, लेकिन नामुमकिन नहीं। Organic Traffic का मतलब वो ट्रैफिक है जो हमें डायरेक्ट सर्च इंजन से सर्च या खोज द्वारा मिलता है। इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है और यूजर के हिसाब से पोस्ट्स करना पड़ता है। आपको Organic Traffic पाने के लिए Organic Search की जरूरत पड़ेगी। जो आपको अच्छे लेखन और यूजर की क्वेरी से ही मिलेगा।
8. हिन्दी ब्लॉग को ब्लॉग एग्रीगेटर तथा ब्लॉग संकलक में शामिल करवाकर
हिन्दी ब्लॉग के लिए 5-6 साल पहले ब्लॉग एग्रीगेटर का मतलब था - ब्लॉगवाणी और चिट्ठाजगत। लेकिन इनके बंद होने के बाद हिन्दी ब्लॉग जगत को कई सारे और उपयोगी ब्लॉग एग्रीगेटर मिलें हैं जो इस प्रकार -
हमारीवाणी
ब्लॉगवार्ता
इंडीब्लॉगर
ब्लॉग चिट्ठा
चिट्ठा फीड्स
आपको इन Hindi Blog Aggregators में अपने ब्लॉग को शामिल करना चाहिए। ये एग्रीगेटर्स आपके ब्लॉग को ढेर सारे पाठक और विजिटर्स दिलायेंगे।
9. ब्लॉग पोस्ट्स के लिए ओरिजिनल इमेज का यूज करें
ये आजकल के ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने का एक नया टर्म बनकर सामने आया है। आप ब्लॉग के लिए जितने अच्छे और ओरिजिनल इमेज का यूज करेंगे, उतना ही ब्लॉग के लिए अच्छा होगा। बस एक बात का ख्याल रखिए कॉपीराइट इमेज का प्रयोग करने से बचें। अगर कभी भी कॉपीराइट इमेज का प्रयोग जरूरी हो तो उसको Source by या फिर उसका Reference जरूर दें।
10. लोकप्रिय हिन्दी ब्लॉग्स की Strategy को फॉलो करके
आज कल ब्लॉग जगत में ये Strategy काफी फॉलो की जाती है। जो फेमस और पॉपुलर हिन्दी ब्लॉग अपने ब्लॉग के लिए जिन ट्रिक्स का सहारा लेते है वो strategy आप भी अपने ब्लॉग के लिए करें। इससे शायद आपको फायदा भी हो और नुकसान भी हो सकता। क्योंकि जरूरी नहीं कि जो ट्रिक किसी ब्लॉग पर सफल हो वो आपके ब्लॉग पर भी सफल होगी। आप चाहे तो इस टिप्स को अपने risk पर follow कर सकते हैं।
Keywords - How to Increase Hindi Blogs and Websites Traffic in Hindi, Top 10 Important Tips for Hindi Blogs and Websites Increase Traffic in Hindi, Hindi Blogs aur Websites par Traffic kaise badhayen
अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें -
ट्विटर - https://twitter.com/TechmeinHindi
अगर आप ब्लॉगर और चिट्ठाकार है तो हमारे ब्लॉग को सीधे अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड पर पाएँ - टेक मी हिन्दी - ब्लॉगर डैशबोर्ड फॉलो